#Diwali2022 #HaryanaCM #Firecrackers
प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल की सरकार ने दिवाली पर पटाखों को लेकर अहम फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि राज्य में दिवाली के मौके पर सिर्फ ग्रीन पटाखों की इजाजत होगी। इसके अलावा किसी भी दूसरे तरह के पटाखे पूरी तरह बैन होंगे। उन्होंने कहा कि हमें त्योहारों के साथ-साथ पर्यावरण का भी खयाल रखना है। सीएम कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, "हरियाणा में इस बार ग्रीन पटाखों वाली दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें सामान्य पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।